यह सप्ताह आपकाे जाेखिम वाले कार्याें काे हाथ डालने से बचना हाेगा. यदि आपकाे काेई शारीरिक कष्ट चल रहा है,ताे आपका वह राेग फिर से उभर सकता है.आपकाे किसी व्यक्ति से कहा-सुनी हाे सकती है, जाे आपके स्वाभिमान काे ठेस पहुंचा सकता है. दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी. घर में सुख-शांति के लिए साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकाे सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. नाैकरीपेशा के लिहाज से आपके लिए अच्छा बीतेगा. आपकाे अपने कार्यक्षेत्र से काेई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य-व्यवसाय के सिलसिले से घर से दूर भी जाना पड़ सकता है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपकाे अपने परिजनाें के साथ समय बिताने का माैक़ा मिलेगा. संतान के ऊपर धन खर्च हाेगा. अपनी स्पष्टवादी छवि से आप अपने परिजनाें से दूर हाे सकते हैं. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का माैका मिल सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन के लिए मधुर रहेगा. आपकाे सेहत से जुड़ी काेई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां रह सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति पाएंगे, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपकाे अपने खान- पान पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी.
लकी डेट : 5, 10, 11
कलर : केसरिया, बैंगनी, भूरा
लकी दिन : साेमवार, गुरुवार, शनिवार
सावधानी : किसी भी काम काे करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता है.
उपाय : गुड़ एवं चने का दान करें, ‘ॐ रां रामाय नमः’मंत्र जपें.