मकर

06 Mar 2023 13:57:24
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लाेग अपने साथी के साथ घूमने जा सकते हैं. सरकारी क्षेत्राें से संबंधित कार्याें में आ रही बाधा दूर हाेगी और आपकाे उसमें सफलता मिलती दिख रही है. आपका काेई परिचित आपसे मिलने आ सकता है. व्यापार में इच्छित लाभ के याेग हैं. संतान की ओर से थाेड़ा कष्ट रहेगा किंतु प्रयास करने से समस्या हल हाे सकती है. व्यक्तिगत कार्याें में उन्नति की संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. यात्रा में अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. सामाजिक रूप से आपकाे यश-कीर्ति मिलेगी. व्यापार में लाभ हाेगा. गरीबाें काे भाेजन कराएं, भाेजन में शनिदेव काे प्रिय भाेज्य सामग्री रखें.
 
 कैरियर/बिजनेस : यह सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र के लिए अच्छे संकेत कर रहा है. आप सफलता की पूरी उम्मीदें लगा सकते हैं. आपकाे विदेशी कंपनी से भी ऑफर मिल सकता है. आपकी आय में वृद्धि भी हाेगी और प्रमाेशन मिलने की भी संभावना बनी रहेगी. व्यापार के क्षेत्र में आपके लिए अधिक फलदायी हाेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह घर-परिवार में घर में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. माता-पिता के सहयाेग से काेई पुराना मसला संपन्न हाेगा.परिजनाें के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हाे सकता है. प्रेम जीवन में सुधार देखने काे मिलेंगे.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम प्राप्त हाे सकते हैं. आपकाे मानसिक बेचैनी रह सकती है. ऐसी स्थिति में दैनिक रूप से ध्यान और याेग करें. स्वास्थ्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही न बरतें अन्यथा आपके लिए यह घातक सिद्ध हाे सकता हैं.
 
 लकी डेट : 8, 10, 11
 
 कलर : नीला, पीला, हरा
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आप किसी भी नए कार्य काे करने से पहले उसके बारे में बारीकी से जान लें अन्यथा किसी समस्या में फंस सकते हैं.
 
 उपाय : गुरुजनाें की सेवा करें, ‘ॐ नमाे नारायणाय’मंत्र जपें.
Powered By Sangraha 9.0