मिथुन

    06-Mar-2023
Total Views |
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आपके लिए उलझन भरा रहेगा. आपके मन में उलझनाें की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में आपकाे काेई बड़ा जाेखिम उठाना नुकसानदायक रहेगा,लेकिन आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में किसी की दी गई सलाह पर चलने से पहले साेच-विचार अवश्य करें. इस सप्ताह आर्थिक मामलाें में सफलता के याेग उत्तम हैं. बचत भी हाेगी. साझेदारी के मामलाें में सावधानी रखनी हाेगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : कैरियर के दृष्टि से इस सप्ताह सामान्य परिणाम मिलेंगे लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.इस राशि के जाे लाेग किसी भी कंपनियाें में कार्य कर रहे हैं ताे उन्हें तरक्की प्राप्त हाेगी. वहीं जाे लाेग व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें अच्छा मुनाफा हाे सकता है.
 
 रिलेशनशिप : आपकाे परिजनाें की ओर से सहयाेग प्राप्त हाेगा. माता जी से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हाे सकता है. करीबी व्यक्तियाें की सेहत में गिरावट हाेने से आप थाेड़े चिंतित रहेंगे. परिजनाें के साथ वैचारिक मतभेद भी हाे सकता है हालांकि भाई-बहनाें के बीच प्रेम और साैहार्द बढ़ेगा.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य जीवन में आपकाे मिले-जुले परिणाम देगा. आपकी काेशिश ये रहनी चाहिए कि आलस्य आपके ऊपर हावी न हाे. आपकाे कमजाेरी, थकान का अहसास हाे सकता है इसलिए अपने खानपान पर भी ध्यान दें. जिससे आप अच्छी सेहत का आनंद ले सकते हैं.
 
 लकी डेट : 5, 8, 11
 
 कलर : लाल, आसमानी, हरा
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, शनिवार
 
 सावधानी : किसी भी कार्य काे करते समय आपकाे संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.
 
 उपाय : शिवजी पर बेलपत्र चढ़ाएं, ‘ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.