यह सप्ताह गृहस्थ जीवन जी रहे लाेगाें के लिए सुखद रहेगा. राज्यकीय क्षेत्र में कार्यरत लाेगाें काे आगे बढ़ने का माैका मिलेगा, जाे लाेग सरकारी नाैकरी में कार्यरत हैं,उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकाे लाभ के कई अवसर प्राप्त हाेंगे. इस सप्ताह संतान पक्ष के मामलाें में सावधानी रखनी हाेगी.
कैरियर/बिजनेस : कैरियर के अनुसार आपकाे अच्छे परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करना हाेगा. आपकाे अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर अधिक ध्यान देना हाेगा. इससे आप कार्यक्षेत्र में अच्छे संबंध बनाने में कामयाब हाेंगे. व्यापार में लाभ हाेने की पूरी संभावना बनी रहेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपकाे अपने ससुराल की ओर से आर्थिक सहयाेग प्राप्त हाे सकता है. परिवार में सास-बहू के बीच मेल-जाेल बढ़ेगा. अगर संतान की शिक्षा में काेई बाधा आ रही हाेंगी ताे वे दूर हाेंगी. आर्थिक कारणाें से परिजनाें से रिश्ते में खटास आ सकती है. आपके परिवार में पूजा-पाठ का कार्यक्रम बन सकता है.
हेल्थ : यह सप्ताह आपके सेहत के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपकाे किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन आपकाे स्वास्थ्य से जुड़ी छाेटी-माेटी समस्याएं हाेंगी. आपकाे शारीरिक दर्द एवं पेट से जुड़ी समस्याएं हाे सकती हैं. इसलिए आपकाे अपने सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हैं.
लकी डेट : 7 ,9,10
कलर : केसरिया, नीला, बैंगनी
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : आपकाे अपने मन से नकारात्मक विचाराें काे प्रवेश न करने दें.
उपाय : बच्चाें काे गुड़ से बनी खाने की चीजें दें, ‘ॐ आंजनेयाय नमः’ मंत्र जपें.