तुला

    06-Mar-2023
Total Views |
 
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आपके लिए आनंद दिलाने वाला रहेगा. रचनात्मक और कलात्मक कार्य का विकास हाेगा. काराेबार कर रहे लाेगाें के लिए दिन अच्छा रहेगा,लेकिन वह किसी बड़े निवेश के च्नकर में लगे रहेंगे. किसी व्यक्ति की सलाह व सहयाेग से आपकाे फायदा हाेगा. इस सप्ताह यश, उत्साह बढ़ेगा. राेजगार में आय के स्थायी स्राेत प्राप्त हाेने के याेग हैं. शुभ एवं अनुकूल समाचार प्राप्त हाे सकते हैं. पराेपकार करेंगे.जल्दबाजी में काेई निर्णय न लें. कार्य का विस्तार हाेगा. रिश्तेदाराें से संबंध प्रगाढ़ हाेंगे. आप परिवार, समाज या मित्राें पर ध्यान देंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : यह सप्ताह आपके कैरियर के लिए बेहतर रहेगा. आपके व्यापार में विस्तार हाेने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियाें से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. आपकाे अपनी मेहनत और परिश्रम का अच्छा फल प्राप्त हाेगा. व्यापार अथवा कार्य के हेतु विदेशी कंपनियाें से संबंध स्थापित हाे सकते हैं.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप अपने परिजनाें के साथ किसी वैवाहिक समाराेह में जा सकते हैं. संतान की शिक्षा एवं उसके भविष्य काे लेकर थाेड़े चिंतित दिखाई देंगे हालांकि संतान की ओर से काेई शुभ समाचार सुनने काे मिल सकता है. घर पर काेई धार्मिक आयाेजन हाे सकता है.
 
 हेल्थ : सेहत के नजरिए से देखें ताे आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आपके स्वभाव में क्राेध की मात्रा बढ़ सकती है. इस पर आपकाे काबू पाना हाेगा. आपके कार्य की अधिकता के चलते आपके ऊपर मानसिक दबाव बना रह सकता है.काेशिश करें कि मन में अधिक दबाव न लें. अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतना आपकाे महंगा पड़ सकता हैं.
 
 लकी डेट : 5, 8, 9
 
 कलर : हरा, काला, नारंगी
 
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, रविवार
 
 सावधानी : आपकाे अपने बुद्धि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.
 
 उपाय : गरीबाें की सहायता करें,ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र जपें.