मीन

    06-Mar-2023
Total Views |
 
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले लाेगाें काे काेई बड़ी डील मिल सकती है, जाे लाेग नाैकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे,उन्हें भी किसी मुकाम पर पहुंचने का माैका मिलेगा. इस सप्ताह लाभ प्राप्ति में बढ़ाेतरी हाेगी. पिछले दिनाें से अधूरे पड़े कार्य पूर्ण हाेने की संभावना है.आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु परास्त हाेंगे. समाज में आपकी प्रशंसा हाेगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. तन और मन में प्रसन्नता रहेगी. परिवार के साथ खुशहाल समय व्यतीत हाेगा और प्रियजन के साथ मुलाकात हाेगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकाे अपने कार्यस्थल पर निराशा हाथ लग सकती है. अपने कार्य काे लेकर आपके मन में हीन भावना आ सकती है. ऐसी स्थिति में आप खुद काे संभालें और धैर्य न खाेयें. यदि आप इस साल पार्टनरशिप में काेई काराेबार शुरु करते हैं ताे उसमें आपकाे सफलता मिल सकती है. आपके स्वभाव में आत्मविश्वास की अधिकता रहने से कठिन व बड़ी याेजनाओं के कार्य में निरन्तरता का भाव बना रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा.आपकाे परिजनाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा हालांकि व्यस्तता के कारण अपने परिजनाें काे समय कम दे पाएंगे. अगर पैतृक संपत्ति काे लेकर विवाद चल रहा है ताे वह दूर हाेगा. माता-पिता की सेवा करने से मन काे सुकून मिलेगा.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.क्याेंकि आपकाे सेहत से जुड़ी परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है. आप बाहर के खाने से परहेज करें. दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.आपकाे याेग करने की सलाह दी जाती हैं.
 
 लकी डेट : 7, 9, 10
 
 कलर : नीला, भूरा, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, बुधवार, रविवार
 
 सावधानी : किसी भी समस्या के समय आपकाे धीरज से काम लेना चाहिए.
 
 उपाय : कन्याओं काे मिठाई खिलाएं, ‘ॐ वक्रतुंडाय नमः’मंत्र का जप करें.