धनु

06 Mar 2023 13:58:34
 
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा. कमाई भी अच्छी रहेगी और लाेग भी आपकी बाताें से प्रसन्न रहेंगे. आपके साथ काेई धाेखा भी हाे सकता है वह आपकाे काेई किसी गलत काम में फंसाने की काेशिश करेगा. इसीलिए आप सावधान रहें. इस सप्ताह परिवार एवं निवास स्थान की समस्या रह सकती है. प्रतिष्ठित व्यक्तियाें से संबंधाें का लाभ प्राप्त हाे सकेगा. आपकी कीर्ति में वृद्धि हाेगी. सुखसुविधा में वृद्धि हाेगी. आप भाेगविलास और आनंद-प्रमाेद के साधन प्राप्त कर पाएंगे परिवार की ओर से नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आप कैरियर जीवन में नई उंचाइयाें पर पहुंच सकते है. आपकाे अपने कार्यक्षेत्र में मनचाहा फल प्राप्त हाे सकता है लेकिन यह बिना आपकी मेहनत के नहीं हाेगा. अगर आप काेई प्रतियाेगिता में हिस्सा लेते हैं ताे आपके विजय हाेने की प्रबल संभावना है. व्यापारियाें के लिए सप्ताह काफी खास रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपके घर में ख़ुशहाली का भाव बना रहेगा. घर में किसी मेहमान के आने से ख़ुशियां आएंगी. परिवारवालाें के साथ माैज मस्ती करने का अवसर मिलेगा. परिजनाें से किसी बात काे लेकर विवाद हाेने की संभावना रहेगी, हालांकि आपकाे उनका पूर्ण सहयाेग आपकाे प्राप्त हाेगा.
 
 हेल्थ : यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है.आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ हाेगी लेकिन आपकाे अपनी सेहत पर ध्यान देना हाेगा. परिजनाें में किसी की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे आपका मन थाेड़ा चिंतित रहेगा. आपकाे किसी नजदीकी चिकित्सक की मदद लेने की आवश्यकता रहेगी.
 
 लकी डेट : 6, 7, 11
 
 कलर : केसरिया, नीला, बैंगनी
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में मनमानी के बजाय संयम से काम लें.
 
 उपाय : तिल एवं तेल का दान करें. ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’मंत्र जप
Powered By Sangraha 9.0