यह सप्ताह आपके सेहत के लिहाज से कुछ नरम गरम रहेगा. आपकाे कुछ माैसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिनकाे लेकर आप परेशान भी रहेंगे. काम की अधिकता हाेने के कारण व्यस्तता बनी रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने जरूरी कामाें काे समय से पूरा करने में सफल रहेंगे.इस सप्ताह व्यापार-व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी. खान-पान में अनियमितता से बचें. क्राेध, आवेश पर नियंत्रण रखें.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा आपकाे और भी काबिल बनाएगी. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई में कामयाब हाेने में सफल हाेंगे. आप किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आपका मनाेबल ऊंचा हाेगा. आपके व्यापार की गति थाेड़ी धीमी रहेगी लेकिन अच्छी बात यह है कि उसमें सकारात्मकता बनी रहेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन मिला-जुला रह सकता है.आपकाे मित्राें और क़रीबी लाेगाें का सहयाेग न के बराबर मिलेगा. परिजनाें का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता कारण बन सकता है. किसी रिश्तेदार की ओर अप्रिय समाचार प्राप्त हाे सकता है. घर पर काेई मांगलिक कार्य हाे सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. गरिष्ठ भाेजन से परहेज करें क्याेंकि आपकाे इस समय पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. मानसिक स्थिति काे स्थिर बनाए रखने के लिए याेग व प्राणायाम पर ध्यान दें. शरीर में पानी की मात्रा में कमी न हाेने पाए इस बात का ध्यान रखें.
लकी डेट : 7, 9, 10
कलर : नारंगी, काला, हरा
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, शुक्रवार
सावधानी : किसी भी कार्य काे करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.
उपाय : पंचमुखी रूद्राक्ष धारण करें, ‘ॐ हिरण्यगर्भाय नमः’मंत्र जपें