वृषभ

06 Mar 2023 14:04:53
 

Pisces 
 
यह सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने पर विचार कर सकते हैं,जाे आपके लिए अच्छा रहेगा. नाैकरी से जुड़े जातकाें काे अच्छे काम के लिए अपने अधिकारियाें से शाबाशी मिलेगी, जिससे उनका मनाेबल और ऊंचा हाेगा.नाैकरीपेशा के लिए समय सहयाेगवादी रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, शत्रु वर्ग प्रभावहीन हाेंगे. स्त्री पक्ष के मामलाें में सहयाेग के साथ लाभजनक स्थिति में रहेंगे.व्यापार-व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका कैरियर जीवन चमक सकता है.नाैकरी में स्थानांतरण भी हाे सकता है. ऑफिस में सीनियराें के सहयाेग से आप सफलता की सीढ़ियाें पर चढ़ेंगे लेकिन ऑफिस अथवा कार्य स्थल पर अपने विराेधियाें से बचकर रहें. छात्राें के लिए सप्ताह अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप अपने परिजनाें के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं. आपकाे अपने माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत हाेगी एवं परिजनाें के साथ मेल जाेल रखें. समाज के प्रतिष्ठित लाेगाें से मुलाकात हाेगी. जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि हाेगी.
 
 हेल्थ : यह सप्ताह आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा. अच्छे स्वास्थ्य के कारण आपका मनाेबल भी ऊंचा रहेगा. माैसम परिवर्तन के समय छाेटी-माेटी स्वास्थ्य तकलीफ हाे सकती है. काम में व्यस्तता से मानसिक दबाव रह सकता है.आप अपने सेहत पर अधिक ध्यान दें.
 
 लकी डेट : 6, 7, 10
 
 कलर : काला, सफेद, नारंगी
 
 लकी दिन : साेमवार, बुधवार,शुक्रवार
 
 सावधानी : किसी भी काम काे हड़बड़ी में न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता हैं.
 
 उपाय : श्री बजरंगबाण का पाठ करें एवं गरीब असहाय लाेगाे की सेवा कर
Powered By Sangraha 9.0