यह सप्ताह आपके लिए सावधानी और सर्तकता बरतने के लिए रहेगा. आपकाे अपने आस-पास नकारात्मक साेच वाले लाेगाें से बचने की काेशिश करनी हाेगी,नहीं ताे आपका मन भी वैसा ही हाेगा. आपकाे खर्चा अधिक करना हाेगा. इस सप्ताह समय का सदुपयाेग कर सुखद स्थिति पाएंगे. प्रभाव में यथेष्ट वृद्धि हाेगी. पारिवारिक सुख-शांति का वातावरण रहेगा. धन का लाभ पाएंगे. समय का सदुपयाेग कर अपने उद्देश्य में सफल हाेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका कैरियर जीवन सामान्य रहेगा. भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत से आप नाैकरी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं. यदि आप अपने नाैकरी जीवन काे शानदार बनाना चाहते हैं ताे अपने सहकर्मियाें से अच्छे संबंध बनाएं. व्यापार अच्छा लाभ प्राप्त हाेगा,जिससे आपका मन हर्षित रहेगा.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपकाे अपने घरवालाें का कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयाेग प्राप्त हाेगा. आप अपने घर पर काेई धार्मिक अनुष्ठान करा सकते हैं. घर पर बड़े बुजुर्गाें का आशीर्वाद प्राप्त हाेगा. आपके सामाजिक जीवन में व्यवस्तता बढ़ सकती है. आपके ससुराल में किसी तरह का मांगलिक कार्य हाे सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ्य संबंधी चुनाैतियाें का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर आपका ख़र्चा भी बढ़ सकता है. आप टायफाइड, डेंगू, चिकन गुनिया या अन्य प्रकार के बुखार की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए आपकाे अपने सेहत का पूरा ध्यान रखने की जरूरत हाेगी.
लकी डेट : 7, 9, 11
कलर : नीला, भूरा, सफेद
लकी दिन : बसाेमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी : सड़क पर वाहन चलते समय लापरवाही न बरते.
उपाय : गाय काे हरी सब्जी खिलाएं, श्री गणेश चालीसा का पाठ करें.