तारा नाेरिस ने 29 रन देकर झटके 5 विकेट: राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 224 रनाें का पीछा करते हुए 163 रन पर सिमटीविमेंस प्रीमियर लीग में रविवार काे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काे 65 रन से हरा दिया. दिल्ली की तारा नाेरिस ने 29 रन देकर 5 विकेट लिए्. उनसे पहले टाॅस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी.दिल्ली से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए्. कप्तान मेग लेनिंग ने 72 रन की पारी खेली.बेंगलुरु से काेई भी बैटर 35 से ज्यादा रन नहीं बना सकीं.मंधाना और पेरी ने खेलीं छाेटी-छाेटी पारियां 224 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के अलावा काेई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सकीं.
मंधाना 35 और पेरी 31 रन बनाकर आउट हुईं. इनके अलावा साेफी डिवाइन ने 14 रन बनाए्. वहीं, दिशा कसाट 9, रिचा घाेष 2, आशा शाेभना 2 और कनिका अहूजा शून्य पर आउट हुईं.पावरप्ले में एक ही विकेट गंवाया बेंगलुरु काे कप्तान स्मृति मंधाना और साेफीडिवाइन ने तेज शुरुआत दिलाई्. दाेनाें ने 4.2 ओवर में 41 रन की पार्टनरशिप की. डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हुईं, इसके बाद स्काेरिंग रेट कम हाे गया. 6 ओवर के बाद टीम का स्काेर एक विकेट पर 54 रन था.15वें ओवर में दाेनाें ही बैटर आउट हाे गईं्.लेनिंग 43 बाॅल में 72 रन बनाकर पवेलियन लाैटीं और शेफाली ने 45 बाॅल में 84 रन बनाए्. दाेनाें ने 87 बाॅल पर ओपनिंग विकेट के लिए 162 रन जाेड़े.