पंजाब में फर्जी भर्ती कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश

08 Mar 2023 14:29:53
 
 

Punjab 
कुख्यात बदमाश नकली एडीजीपी बनकर चला रहा था गाेरखधंधापंजाब में फर्जी भर्ती कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. कुख्यात बदमाश नकली ADGC बनकर अपना गाेरख-धंदा चला रहा था. पूरे देश में 400 से अधिक बेराेजगार युवकाें काे इसने अपना निशाना बनाया. उसने जेल के अंदर हाईटेक सिस्टम तैयार किया था.मास्टरमाइंड सहित दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. काेर्ट ने गहन पूछताछ हेतु पांच दिनाें की रिमांड दी है.पंजाब के संगरूर जेल में बंद हरियाणा का कुख्यात बदमाश जाली एडीजीपी बनकर पुलिस में फर्जी भर्ती का रैकेट चला रहा था.
 
जेल में उसने हाईटेक सिस्टम तैयार किया और इसके माध्यम से पूरे देश में लगभग 400 नाैजवानाें काे अपना शिकार बना चुका है. यही नहीं उसका एक साथी लुधियाना में ही अपने घर पर कंप्यूटर, फर्जी स्टैंप लगाकर कागजात तैयार करता था. पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मंगलवार काे बताया कि संगरूर जेल में बंद कुरुक्षेत्र के रहने वाले कुख्यात अपराधी अविलाेक विराज खत्री ने जेल में बैठकर ही पुलिस के इंटरनल सिस्टम क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) की वेबसाइट बनाई थी.
Powered By Sangraha 9.0