ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (77 रन और 3 विकेट) के दाेहरे प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरा मैच जीत लिया. मुंबई के ब्रेबाेर्न स्टेडियम में मुंबई ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काे 9 विकेट से हराया. टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हाे गई.156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक विकेट खाेकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मैथ्यूज ने नैटली सीवर के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 114 रन की पार्टनरशिप कर 14.2 ओवर में ही टीम काे जीत दिला दी.
बेंगलुरु से मिले टारगेट के सामने मुंबई की ओपनर यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने टीम काे तेज शुरुआत दिलाई.दाेनाें ने पहले विकेट के लिए 45 रन जाेड़े.यास्तिका 23 रन बनाकर प्रीति बाेस की बाॅल पर ङइथ हुईं. फिर मैथ्यूज (77*) ने नैटली सीवर ब्रंट (55*) के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और टीम काे जीत दिला दी.बेंगलुरु की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हाे गई. विकेटकीपर बैटर रिचा घाेष ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, जबकि कनिका आहूजा (22 रन) ने उनका साथ दिया.