प्रतियाेगिता का खिताब नर्सिंग स्टाफ ने जीता, राेचक रहे मैचपूना हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की 38वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयाेजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नर्सिंग स्टाफ की टीम ने जीत हासिल की. यह प्रतियाेगिता 19 फरवरी से 5 मार्च तक हुई. इसमें अस्पताल के कंसल्टेंट डाॅक्टर, रेजिडेंट डाॅक्टर, टेक्नीशियन, एडमिन स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय और सुरक्षा स्टाफ ने हिस्सा लिया.इस क्रिकेट मैच सीरीज में रविवार काे एडमिन स्टाफ टीम और नर्सिंग स्टाफ टीम के बीच रंगारंग फाइनल मैच खेला गया. नर्सिंग स्टाफ की टीम विजयी रही.‘जयराज ग्रुप’ इस सीरीज के प्रायाेजक समाराेह का आयाेजन किया गया.उस समय अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी माैजूद थे. विजेता टीम व खलाड़ियाें काे पूना अस्पताल के ट्रस्टी राजेश शाह व भबूतमल जैन ने पुरस्कृत किया.