दिल्ली में आंधी के साथ तेज बारिश: 17 फ्लाइट डायवर्ट

    01-Apr-2023
Total Views |
 
 

Alert 
 
दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे कई जगह पेड़ गिर गए. 8 से ज्यादा जगह जलभराव और 40 से ज्यादा स्थानाें पर जाम की शिकायत मिली. आईजीआई एयरपाेर्ट पर 17 उड़ानाें काे डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्री परेशान हाेते रहे. इनमें 8 लखनऊ के लिए 8 जयपुर के लिए और एक देहरादून के लिए डायवर्ट हुई. देश में इस साल मार्च में माैसम का मिजाज नरम और तर रहा है.छह पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय रहे. उत्तर से मध्य भारत तक माैसम खुशनुमा बना रहा.
 
माैसम विज्ञानियाें के अनुसार उत्तर भारत के राज्याें में पश्चिमी विक्षाेभ के कारण 2 अप्रैल तक बारिश का दाैर रहेगा. 4 अप्रैल काे दूसरे विक्षाेभ की संभावना है, इसके असर से 8 अप्रैल तक बारिश-तेज हवाएं चलेंगी. पारा गिरेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद पारा बढ़ेगा और फिर गर्मी की बारी आएगी. उत्तर भारत के राज्याें सहित मध्य भारत में दिन-रात के तापमान में इजाफा हाेगा. दिलचस्प तथ्य है कि बीते वर्ष 2022 में भारत में मार्च का महीना इतिहास का सबसे गर्म था.