फरीदाबाद : कभी प्रिटिंग प्रेस के मालिक थे ये पति-पत्नी, अब सड़क किनारे राजमा-चावल बेचकर चलाता है घर

    01-Apr-2023
Total Views |

 
Faridabad
 
 
फरीदाबाद - कोविड-19 महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन ने दुनिया भर में लगभग सभी के जीवन को बदल दिया. कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया, कुछ को भारी नुकसान हुआ जबकि कुछ को अपना कारोबार पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसी तरह के उदाहरण में, फरीदाबाद में एक दंपति, जो पहले एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे, उनको लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा और अब वे एक फूड स्टॉल चला रहे हैं.
 
कपल फरीदाबाद के गेट नंबर 5 के पास ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित में स्टॉल लगता है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- मैं एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान यह बंद हो गया. फिर, मैंने कुछ समय के लिए नौकरी की, लेकिन हमारे दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत थी. इसलिए, मैंने और मेरी पत्नी ने अपना खुद का काम शुरू करने का फैसला किया क्योंकि हम खाना बनाना जानते थे. वह अपने ग्राहकों को हरी चटनी के साथ कढ़ी चावल और राजमा चावल परोसते हैं. दोनों व्यंजनों की कीमत 40 रुपए प्लेट है.