इंदाैर मंदिर हादसे में मृतकाें की संख्या 36 हुई

    01-Apr-2023
Total Views |
 

Indore 
 
इंदाैर के मंदिर में हुए दर्दनाक घटना से पूरे मध्य प्रदेश में शाेक की लहर फैल गई है. रीजनल पार्क श्मशान भूमि में एक साथ कई चिताएं जलाई गईं, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जब सीएम शिवराज सिंह चाैहान घटनास्थल पर पहुंचे ताे नाराज भीड़ ने मुर्दाबाद के नारे लगाए.विस्तार से खबराें क अनुसार इंदाैर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में 36 लाेगाें की जान चली गई. मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. 20 से ज्यादा लाेगाें का अभी इलाज चल रहा है. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए. शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दाेबारा शुरू किया गया. मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब ताेड़ी गई. आर्मी और प्रशासन की कई टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं.
 
53 वर्षीय सुनील नाम के शख्स का शव शुक्रवार दाेपहर करीब 12 बजे बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हाे चुका है.घटनास्थल के पास एक धर्मशाला में पटेल समाज के लाेग इकट्ठा हुए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान शुक्रवार सुबह उनसे मिलने पहुंचे. यहां भीड़ ने हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए. हादसे में पटेल समाज के 11 लाेगाें की माैतें हुई है. समाज के पदाधिकारियाें ने कहा- जिन लाेगाें के यहां माैत हुई है, उनके परिवार से सीएम काे मिलना चाहिए था. अफसराें ने पहले बताया गया था कि मुख्यमंत्री परिवार से मिलेंगे और उनकी पीड़ा जानेंगे. करीब 60 साल पुराने मंदिर में गुरुवार काे रामनवमी पर यहां पूजा की जा रही थी. 11 बजे हवन शुरू हुआ था. मंदिर परिसर के अंदर बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा लाेग बैठे थे. दाेपहर करीब सवा बारह बजे स्लैब भरभराकर गिर गया. सभी लाेग 60 फीट गहरी बावड़ी में जा गिरे.मरने वालाें में 21 महिलाएं और 15 पुरुष हैं. इनमें 3 बच्चे और एक बच्ची है.