हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी और न्युट्रीलिशियस टीम की लगातार दूसरी जीत

01 Apr 2023 15:30:58
 
 

T-20
 
 
पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयाेजित चाैथी एस.बालन T-20 इंटर्नलब चैम्पियनशीप में हेमंत पाटिल एकेडमी और न्युट्रीलिशियस टीमाें ने अपनी अपनी प्रतिद्वंदी टीमाें काे हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.सहकारनगर के शिंदे हाई स्कूल मैदान में चल रहे इस टूर्नामेंट में हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने ऋतुराज धुलगुड़े के प्रदर्शन से ग्लाेबल वाॅरियर्स क्रिकेट क्लब काे 8 रन से हरा दिया.हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए स्काेरबाेर्ड पर 150 रन जाेड़े. श्रेयस मिटकरी (28 रन), राेहित करंजकर (27 रन), स्वप्निल फूलपगर (25 रन) और रितुराज धुलगुड़े (16 रन) ने रनाें का याेगदान दिया. इस चुनाैती का पीछा करते हुए ग्लाेबल वाॅरियर्स क्रिकेट क्लब 142 रन पर पहुंच गया.
 
जीत के लिए राज सांबरे (20 रन), क्षितिज कबीर (21 रन) और नीरज माेरे (20 रन) ने काफी प्रयास किए लेकिन जीत आठ रन दूर रह गई. हेमंत पाटिल टीम के कृष्णा पाटिल और ऋतुराज धुलगुड़े ने शानदार गेंदबाजी की.आदित्य लाेंढे के हरफनमाैला प्रदर्शन के दम पर न्युट्रीलिशियस टीम ने इवानाे इलेवन की टीम काे 4 विकेट से हरा दिया. इवानाे इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन की चुनाैती पेश की. राकेश मेट (37 रन) और शिवराज शिंदे (38 रन) ने टीम की पारी काे संवारा. न्युट्रीलिशियस टीम ने इस चुनाैती काे 17.4 ओवर में ही पूरा कर 6 विकेट खाेकर पूरा कर लिया. शांतनु खेनट (40 रन), याेगेश ताकवाले (20 रन) और आदित्य लाेंधे (18रन) ने टीम काे आसान जीत दिलाई.
 
स्काेर बाेर्ड: हेमंत पाटिल क्रिकेट अकादमी: 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 (श्रेयस मिटकरी 28, राेहित करंजकर 27, स्वप्निल फूलपगर 25, रितुराज धुलगुड़े 16, अजय पाटिल 2-18), ग्लाेबल वाॅरियर्स क्रिकेट क्लब: 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन (राज सांबरे 20, क्षितिज कबीर 21, नीरज माेरे 20, कृष्णा पाटिल 2-24, ऋतुराज धुलगुडे 1-29); मैन ऑफ द मैच : रितुराज धुलगुड़े इवानाे इलेवनः 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 (राकेश मेट 37, शिवराज शिंदे 38, जय 22, आदित्य दावरे 2-15, अक्षय चव्हाण 2-11) हार गए. न्युट्रीलिशियस17.4 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन (शांतनु खेनट 40, याेगेश ताकवले 20, आदित्य लाेंधे 18, शिवराज शिंदे 2-17) मैन ऑफ द मैच : अजय लाेंधे
Powered By Sangraha 9.0