नए टै्नस स्लैब सहित आज से 13 बड़े बदलाव

    01-Apr-2023
Total Views |
 
 


Tax
7 लाख तक की इनकम पर टै्नस नहीं, ज्वेलर्स हाॅलमार्क वाले ही आभूषण बेच सकेंगआज 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2023-24 शुरू हाे रहा है. इसके तहत नए टै्नस स्लैब सहित आज से 13 बड़े बदलाव किए गए हैं. 7 लाख तक की इनकम पर टै्नस नहीं, ज्वेलर्स केवल हाॅलमार्क वाले ही आभूषण बेच सकेंगे. प्रधानमंत्री वय वंदना याेजना आज से बंद हाेगी, बिना पैन के पीएफ निकालने पर अब कम टै्नस लगेगा. सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम में 15 लाख की बजाए 30 लाख रुपये निवेश कर सकेंगे लाेग.इसके साथ ही बजट में घाेषित महिला सम्मान स्कीम आज से शुरू हाेगी और अब गाड़ियां खरीदना भी महंगा हाेगा, पेनकिलर्स एंटी बाॅयाेट्निस दवाएं आदि भी महंगी हाेंगी.
 
विस्तार से खबराें के अनुसार आज 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर 2023-24 शुरू हाे रहा है. नया साल अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आएगा. 1 अप्रैल से सुनार सिफ6 डिजिट वाले हाॅलमार्क साेने के आभूषणाें काे ही बेच सकेंगे. इसके अलावा पेनकिलर्स, एेंटीबायाेटिक्स और दिल की दवाएं भी कल से महंगी हाे जाएंगी. इनकम टैक्सपेयर्स काे नया टैक्स रिजीम मिल जाएगा. नया टैक्स सिस्टम चुनने वालाें के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है. पहले ये 5 लाख रुपए थी.बजट में सैलरीड क्लास काे एक और राहत दी गई है.नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है. यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर काेई टैक्स नहीं लगेगा.
 
पुराने टैक्स रिजीम में टैक्स की दरें पहले की तरह ही रहेंगी. नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हाॅलमार्किंग के बिना साेना नहीं बिकेगा. जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकाें का काेड हाेता है, उसी तरह से साेने पर 6 अंकाें का हाॅलमार्क काेड हाेगा. इसे हाॅलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUIDकहते हैं. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हाे सकता है- Z4524 इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव हाेगा कि काेई साेना कितने कैरेट का है. देशभर में साेने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं. अब चार डिजिट वाली हाॅलमार्किंग पूरी तरह बंद हाे जाएगी.