देश में पिछले 24 घंटे में 7830 नए काेराेना केस, 16 माैतें

13 Apr 2023 13:47:44
 
 

Corona 
एक्टिव केस 40 हजार के पार; लखनऊ में स्कूल, दफ्तर में बिना मास्क नाे एंट्रीेश में बीते 24 घंटे में काेराेना के 7,830 नए केस सामने आए हैं. इस दाैरान 14 लाेगाें की जान भी गई. 7 महीने बाद नए केस साढ़े 7 हजार से ज्यादा आए हैं. 31 अगस्त काे 7,946 केस मिले थे. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस 40, 215 हाे गए हैं. इससे पहले 23 सितंबर काे देश में 41,818 लाेगाें का इलाज चल रहा था. एक ही दिन में काेराेना के नए मामलाें में 2,154 की बढ़ाेतरी हुई है. मंगलवार काे देश में 5,676 मामले सामने आए थे. उत्तर प्रदेश में भी काेराेना के केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं. लखनऊ में 7 महीने बाद बुधवार काे एक दिन में 97 पाॅजिटिव केस मिले हैं. इसके बाद प्रशासन ने नई काेराेना गाइडलाइनजारी कर दी. इसमें स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपाेर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क काे अनिवार्य कर दिया गया है.
 
यूपी में बुधवार काे 24 घंटे में 446 नए मरीज सामने आए्. वहीं, 149 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1791 पहुंच गई. पाॅजिटिविटी रेट 1.63% है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी लखनऊ में हसतंबर-2022 के बाद राजधानी में 97 केस सामने आए हैं. प्रदेश में बढ़ते काेराेना के चलते सीएम याेगी ने लाेक भवन में सीनियर अधिकारियाें के साथ मीटिंग की. उन्हाेंने मंगलवार काे काेराेना काे लेकर हुई माॅक ड्रिल की समीक्षा की. यहां बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियाें से पीड़ित लाेगाें के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली में बीते दिन 980 नए मामले सामने आए और 2 लाेगाें की माैत हुई, जबकि 440 लाेग इस बीमारी से ठीक हुए. एक्टिव केस 2,876 हाे गए हैं.यहां पाॅजिटिविटी रेट 25.98% है. महाराष्ट्र में मंगलवार काे यहां 919 नए केस मिले, 208 लाेग ठीक हुए और 1 व्यक्ति की माैत हुई.
Powered By Sangraha 9.0