8 महीने बाद काेराेना के नए केस 11 हजार के पार

    15-Apr-2023
Total Views |
 
 
 

Corona 
देश में 7 महीने 24 दिन बाद काेराेना के नए केस 11 हजार के पार हाे गए हैं.बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11 हजार 109 मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लाेगाें की माैत हुई है. इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त काे 11 हजार 539 केस मिले थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केस बढ़कर 49 हजार 622 हाे गए हैं.इससे पहले पिछले साल 5 सितंबर काे 49 हजार से ज्यादा एक्टिव केस थे. इसके अलावा डेली पाॅजीटिविटी रेट 4.42% और वीकली रेट 4.02% पहुंच गया है.इसके अलावा रिकवरी रेट 98.70% है.वहीं, मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई. देश में गुरुवार काे 11,109 नए काेराेना मरीज मिले. इनमें से 7,115 केस सिर्फ 5 राज्याें में मिले. ये कुल आंकड़ाें का 64% है.
 
केरल: यहां 3098 नए केस मिले, 1900 लाेग ठीक हुए, जबकि 10 लाेगाें की माैत हाे गई्. फिलहाल यहां 17,496 एक्टिव केस हैं. यहां बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियाें से पीड़ित लाेगाें के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली में गुरुवार काे 1527 नए केस आए और 3 व्यक्ति की काेराेना से माैत हाे गई. 909 लाेग इस बीमारी से ठीक हुए. यहां पाॅजिटिविटी रेट 27.7% हाे गया है, जबकि एक्टिव केस 3,962 हाे गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री साैरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बात का काेईसंकेत नहीं है कि ओमिक्राॅन वैरिएंट दइइ.1.16 बच्चाें में गंभीर संक्रमण का कारण बनता है. उन्हाेंने कहा कि काेविड का यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है, यह सामान्य फ्लू की तरह है.
 
महाराष्ट्र में गुरुवार काे यहां 1086 नए केस आए वहीं एक व्यक्ति की माैत हाे गई. मंगलवार काे यहां 919 नए केस मिले थे.यहां पाॅजिटिविटी रेट 6.78% है और 5700 एक्टिव केस हैं. हरियाणा मेंं गुरुवार काे 855 नए केस सामने आए और 447 लाेग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 2835 एक्टिव केस हैं. यहां पाॅजिटिविटी रेट 8.99% हाे गया है. यहां भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मेंं बीते दिन 549 नए केस मिले और 245 लाेग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 2094 एक्टिव केस हैं. यहां पाॅजिटिविटी रेट 0.97% है. बिहार में 24 घंटे में काेराेना के 61 नए मरीज मिले हैं.