राजस्थानी जन जागरण सेवा संस्था का गणगौर उत्सव संपन्न

    02-Apr-2023
Total Views |
 
jan
 
 
मुंबई, 1 अप्रैल (आ.प्र.)
 
भाईंदर में राजस्थानी आन, बान और शान के सबसे बड़े प्रतीक और राजस्थानी जन-जागरण सेवा संस्था द्वारा आयोजित 16 दिवसीय ‘गणगौर' महोत्सव संपन्न हुआ. संस्था के अध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने बताया कि दो साल के अंतराल के बाद हुए इस आयोजन में महिलाओं ने आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द का अभूतपूर्व नजारा पेश किया. माहेेशरी भवन से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा ईसर-गौरां की शोभायात्रा भी निकली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिस्पर्धा भी रखी गई. प्रतियोगियों को आकर्षक पारितोषिक दिए गए. साथ में बेस्ट ड्रेस एवं पांच अन्य विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. संस्था के सचिव ओम प्रकाश कावड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजस्थानी महिलाएं पारंपरिक परिधान में उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विट्ठल नवन्धर, मनमोहन मिश्र, मनमोहन सराफ, मनोज खेमका, ओमप्रकाश महर्षि, प्रेम बोहरा आदि का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि व्यास थे. माहेेशरी समाज के अध्यक्ष नटवर डागा, कोषाध्यक्ष नारायण तोष्णीवाल, ओमप्रकाश झाझूका एवं संजय चूड़ीवाला की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम में ‘इमली' फेम हेतल यादव ने सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरण किए.