हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते का निलंबन रद्द

    02-Apr-2023
Total Views |
 
trupti
 
 
पुणे, 1 अप्रैल (आ.प्र.)
 
हवेली तहसील की तत्कालीन तहसीलदार तृप्ति कोलते का निलंबन मैट (महाराष्ट्र एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल) द्वारा रद्द किया गया है. इस बारे में मैट के न्यायाधीश ए.पी.कुर्वेकर ने फैसला दिया है. इसके साथ ही उन्होंने तृप्ति कोलते को पूर्व पद पर ही नियुक्त करने का आदेश दिया है. राज्य शासन ने तृप्ति कोलते पर पिछले साल 9 दिसंबर को निलंबन की कार्रवाई की थी. इसके बाद उन्होंने निलंबन की कार्रवाई के विरोध में मैट में अपील की थी.
हवेली तहसीलदार के पद पर रहते हुए उन्होंने हड़पसर स्थित सर्वे नंबर-62 की वन जमीन राज्य शासन की अनुमति के बिना एक प्राइवेट व्यक्ति के नाम पर कर दी थी. जमीन की आवंटन करते समय अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. यह आरोप कोर्ट ने खारिज करते हुए निलंबन रद्द कर फिर से हवेली तहसीलदार के पद पर उन्हें नियुक्त किया है.