काेराेना के ए्निटव केस 65 हजार के पार

    21-Apr-2023
Total Views |
 
 

Corona 
 
24 घंटे में 13 हजार नए मामले, 40 मरीजाें की माैत; 8 हजार मामले पांच राजाें मेंदेश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काेराेना संक्रमित हाे गए हैं. PIB के मुताबिक उन्हें गुरुवार काे नई दिल्ली में इंडियन एयर फाेर्स के कमांडराें के सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन काेराेना पाॅजिटिव हाेने के कारण उन्हाेंने भाग नहीं लिया.उन्हें माइल्ड सिम्पटम्स हैं और वे क्वारैंटाइन हैं.डाॅक्टराें की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीं, देश में बीते हफ्ते यानी 14 अप्रैल से घट रहे काेराेना केस बुधवार काे लगातार दूसरे दिन फिर से केस बढ़ गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 591 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 40 लाेगाें की माैत हाे गई.यह इस साल का सबसे ज्यादा काेराेना केस मिलने और माैताें का आंकड़ा है. वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 65 हजार 286 हाे गए हैं. मंगलवार काे एक्टिव केस 63 हजार 562 थे.
 
सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल काे दर्ज किए गए थे. इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलाें में कमी आई थी. 14 अप्रैल काे 10 हजार 753, 15 अप्रैल काे 10 हजार 93, 16 अप्रैल काे 9 हजार 111 और 17 अप्रैल काे 7 हजार 633 केस मिले थे. वहीं 18 अप्रैल काे 10,542 काेराेना केस मिले थे. 19 अप्रैल काे काेराेना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ है.देश में पिछले 24 घंटे में 12,591 नए काेराेना मरीज मिले. इनमें से 7,993 केस सिर्फ 5 राज्याें में मिले. ये कुल आंकड़ाें का 63% से ज्यादा है. केरल में 3,117 नए केस मिले, 3,387 लाेग ठीक हुए, जबकि 13 लाेगाें की माैत हाे गई. फिलहाल यहां 19,398 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में बुधवार काे 1,767 नए केस आए. पाॅजिटिविटी रेट 28.63% हाे गया है. पिछले 24 घंटे के दाैरान 6 लाेगाें की माैत हुई. हरियाणा में बीते दिन 1,102 नए केस सामने आए और 767 लाेग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 4,891 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में बुधवार काे 1,100 नए केस मिले और 1112 लाेग ठीक हुए.
 
फिलहाल राज्य में 6,102 एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश में 907 नए केस आए हैं. यहां एक्टिव केस 4298 हाे गए हैं. वहीं, 613 लाेग काेराेना से ठीक हाे गए हैं.काेराेना के कारण पटना IIMS में भर्ती 7 महीने के बच्चे की माैत हुई है. मंगलवार काे उसे प्राइवेट अस्पताल से गंभीर हालत में शिफ्ट किया गया था.24 घंटे से वाे वेंटिलेटर पर था. बुधवार काे इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई.
पिछले 24 घंटे में राज्य में 138 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में काेराेना के 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं. 6,606 सैंपल की जांच करने पर 619 नए मरीज मिले हैं.जिसके बाद अब एक्टिव मरीजाें की संख्या 2776 पहुंच गई है. प्रदेश में पाॅजिटिविटी रेट 9.37 फीसदी हाे गई है. बीते 24 घंटाें में प्रदेश के 27 जिलाें में संक्रमित मरीज मिले हैं.