देश में छह दिन बाद काेराेना के केस दस हजार से कम

    25-Apr-2023
Total Views |


Corona
6 दिन बाद काेराेना के केस में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 6 हजार 904 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 16 लाेगाें की माैत हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 65 हजार 683 पर पहुंच गया है. इस दाैरान 9 हजार लाेग ठीक हुए हैं. इससे पहले 17 अप्रैल काे 10 हजार से कम 7633 केस सामने आए थे. शनिवार काे काेराेना के 10 हजार 112 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 लाेगाें की माैत हुई थी. इस दाैरान 9 हजार 833 लाेग ठीक हुए थे.इसके अलावा शुक्रवार काे 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लाेगाें की माैत हुई थी.10 हजार से ज्यादा लाेग काेराेना से रिकवर भी हुए थे. अप्रैल के 22 दिनाें में 1.69 लाख नए केस मिले हैं. मार्च के 31 दिनाें में सिर्फ 31,902 केस सामने आए थे. उसके मुकाबले अप्रैल में 5.3 गुना ज्यादा केस मिले हैं. अभी अप्रैल के 8 दिन बाकी हैं, ऐसे मेंनए केस का आंकड़ा काफी ज्यादा हाेने की उम्मीद है.अप्रैल की शुरुआत में 2-3 हजार डेली आ रहे थे.
यह आंकड़ा राेजाना एक हजार बढ़ता गया और 12 अप्रैल काे 10,158 केस मिले.

यहां 5578 लाेगाें का इलाज चल रहा है. हरियाणा में बीते दिन 596 नए केस सामने आए और 863 लाेग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 5405 एक्टिव केस हैं.यहां पाॅजिटिविटी रेट 8.60% है. महाराष्ट्र में 545 नए केस मिले, 2 लाेगाें की माैत हुई जबकि 655 लाेग ठीक हुए. फिलहाल राज्य में 6055 एक्टिव केस हैं.13 अप्रैल काे 11,109 केस मिले, 14 अप्रैल काे 10,753 केस मिले, 15 अप्रैल काे 10,093 केस मिले थे. 16 और 15 अप्रैल काे केस 10 हजार से कम हुए. 16 अप्रैल काे 9,111 और 17 अप्रैल काे 7,633 केस सामनेआए. इसके बाद केस फिर बढ़ने लगे. 18 अप्रैल काे 10,542 केस, 19 अप्रैल काे 12,591 केस मिले. 20 अप्रैल काे 11,692 केस दर्ज किए गए और 21 अप्रैल काे 12,193 केस मिले. देश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 904 नए काेराेना मरीज मिले. इनमें से 6,383 केस सिर्फ 5 राज्याें में मिले. ये कुल आंकड़ाें का 63% से ज्यादा है. केरल में 1829 नए केस मिले, 2287 लाेग ठीक हुए, जबकि 8 लाेगाें की माैत हाे गई. फिलहाल यहां 16,973 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में 948 नए केस आए, 2 लाेगाें की माैत हुई. वहीं 1639 लाेग काेराेना से रिकवर हुए हैं. यहां पाॅजिटिविटी रेट 25.69% है.