महाराष्ट्र के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर

    04-Apr-2023
Total Views |

 


Tahsildar
 
 
महाराष्ट्र के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर चले गये. उन्हाेंने ग्रेड पे काे 4300 रुपए से बढ़ाकर 4800 रुपए करने की मुख्य मांग की.गाैरतलब हाे कि 13 अ्नटूबर 1998 काे नायब तहसीलदार पद काे ्नलास से बढ़ाकर ्नलास-2 कर दिया गया था.करीब 25 वर्षाें से द्वितीय श्रेणी के पद पर कार्यरत है लेकिन वेतन का ्नलास-3 ही मिलता है. इसी के विराेध में राज्य के तहसीलदार व नायब तहसीलदार हड़ताल पर गये. यदि उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल लंबी खिंची ताे प्रशासनिक कार्याें के साथ ही नागरिकाें के कई कार्य अटक सकते हैं.सूत्राें के अनुसार राज्य भर के 2200 नायब तहसीलदाराें और 600 तहसीलदाराें ने साेमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है.
इस हड़ताल से आम लाेगाें के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हाेंगे. सरकारी कर्मचारियाें की हड़ताल के बाद अब तहसीलदार राजपत्रित वर्ग-2 नायब तहसीलदार के कार्यकारी पद के माैजूदा ग्रेड पे के मुद्दे काे लेकर हड़ताल पर बैठ गए हैं.नायब तहसीलदार के पद काे अन्य विभागाें में समकक्ष वर्ग के पद की तुलना में कम वेतन दिया जाता है. इसलिए तहसीलदाराें की मांग है कि ग्रेड पे 4300 रुपये से बढ़ाकर 4800 रुपये किया जाएराज्य सरकार ने 13 अक्टूबर 1998 काे नायब तहसीलदार संवर्ग के पद काे ्नलास-3 से बढ़ाकर ्नलास-2 कर दिया. फिर भी वेतन नहीं बढ़ाया गया.पिछले 25 वर्षाें से राज्य के नायब तहसीलदार द्वितीय श्रेणी के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन, वेतन वर्ग 3 का मिलता है.
महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार एसाेसिएशन ने मांग की है कि नायब तहसीलदाराें काे द्वितीय श्रेणी के अधिकारियाें के समान वेतन मिलना चाहिए.बढ़े हुए ग्रे पे डिमांड काे मान लिया जाए ताे प्रदेश के 2200 से ज्यादा नायब तहसीलदाराें काे फायदा हाेगा.भू-राजस्व कार्य, भारी बारिश के पंचनामा, कार्रवाई कार्य, सस्ते खाद्यान्न विक्रेताओं की निगरानी के द्वारा कालाबाजारी पर नियंत्रण, चुनाव अधिकारी के रूप में तालुका की जिम्मेदारियाें का निर्वहन तहसील कार्यालय में विभिन्न विभागाें से दिए गए तहसीलदाराें द्वारा किया जाता है. राज्य सरकार के खजाने पर 2.64 कराेड़ रुपये का बाेझ बढ़ेगा. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते साेमवार काे प्रदेश भर के तहसील कार्यालयाें में अफरातफरी का माहाैल देखने काे मिला.