पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे से30 लाख रुपए की फिरौती मांगी

जांच हेतु मामला एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड को सौंपा गया

    06-Apr-2023
Total Views |
 
avinash
 
 
पुणे, 5 अप्रैल (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी. अविनाश बागवे पूर्व गृह राज्यमंत्री रमेश बागवे के पुत्र हैं. पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक लोगों से फिरौती मांगने का यह तीसरा मामला सामने आया है. इस मामले में अविनाश रमेश बागवे (निवासी-पद्मजी पार्क, भवानी पेठ) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. बागवे के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सअप कॉल किया और धमकाकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी.
 
कॉल करने वाले ने धमकाया कि फिरौती की रकम नहीं देने पर चुनाव में खड़ा नहीं होने दूंगा और गोली मारकर हत्या कर दूंगा. बागवे द्वारा शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया. यह मामला क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वॉड को सौंप दिया गया है. इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर कर रहे हैं.
 
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश महासचिव और पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल के नाम से एक बिल्डर को तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पिछले सप्ताह रामनवमी की शोभायात्रा में पूर्व नगरसेवक गणेश बीडकर के मोबाइल पर भी कॉल करके जान से मारने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की मांग की गई थी. नेताओं को धमकाकर उनसे फिरौती मांगने की लगातार दो घटनाएं होने से राजनैतिक क्षेत्र में खलबली मच गई थी. बागवे और बीडकर से फिरौती मांगने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है. बागवे भवानी पेठ के कासेवाड़ी परिसर से चुनकर आए थे.