पुणे-नगर हाइवे पर वाघोली में अतिक्रमण हटाया गया

10 May 2023 14:33:52
 
wagholi
 
वाघोली, 9 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर के पुणे-नगर हाइवे पर होने वाली ट्रैफिक समस्या दूर करने वाघोली में मंगलवार को हाइवे के डिवायडर से दोनों ओर 15 मीटर दूरी के अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई. पुणे मनपा, पीएमआरडीए व सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. कुछ पक्के निर्माण, पत्रे के शेड, ओटा, बोर्ड तथा स्टॉल्स पर कार्रवाई की गई. इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस की बड़ी टीम तैनात की गई थी. जिनके पक्के निर्माण थे, उन्हें 15 दिनों पहले ही नोटिस जारी की गई थी. इसलिए कुछ व्यवसायियों ने उनका जो क्षेत्र 15 मीटर में आता था, वह पहले ही खाली किया था. इस कार्रवाई का नागरिकों ने स्वागत किया. कार्रवाई लगातार करते हुए अतिक्रमणों को हटाया जाए. साथ ही जो क्षेत्र खाली रखा गया है, उसे खाली रखने की सावधानी मनपा प्रशासन द्वारा बरतने की अपेक्षा नागरिकों ने इस वक्त व्यक्त की.
 
मनपा के सहायक आयुक्त सोमनाथ बनकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. पुणे-नगर हाइवे पर एक नेता का कार्यालय तथा चार गाले है. वहीं दूसरे एक नेता से संबंधित कुछ फूड स्टॉल्स 15 मीटर क्षेत्र में थे. इन दोनों अतिक्रमणों पर क्या कार्रवाई होती है या नहीं? इस पर सभी की निगाहें थी. उनमें से एक नेता ने अधिकारियों से चर्चा करने का प्रयास भी किया. लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई में किसी की दखलंदाजी नहीं होने दी. उन दोनों अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई की.
 
 
सरकारी जगह पर किया था अतिक्रमण
 
वाघोली में सरकारी व दूसरी जगहों पर फूड स्टॉल, फल तथा अन्य वस्तुओं के स्टॉल्स बड़े पैमाने पर बगैर परमिशन अतिक्रमण कर किए गए थे. इन स्टॉल्स से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से किराया वसूली की जाती थी. इनमें से कई स्टॉल्स पर कार्रवाई होने से उनकी इन्कम बंद हो गई है. ट्रैफिक समस्या दूर होने यह कार्रवाई की गई. पिछले कई दिनों से इस कार्रवाई का प्रबंधन किया गया था. अब कार्रवाई में जो क्षेत्र खाली किया गया है, वहां फूटपाथ तत्काल तोड़कर यातायात के लिए लेन उपलब्ध कराना जरूरी है. अन्यथा फिर से अतिक्रमण होने की आशंका है.
Powered By Sangraha 9.0