काेलकाता के खिलाफ संजू सैमसन की खेल भावना ने जीता लाेगाें का दिल

    13-May-2023
Total Views |
 
 
 
 
IPL
 
यशस्वी ने मात्र 47 गेंदाें पर नाबाद 98 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 12 चाैके और पांच छक्के शामिल थे. सैमसन और यशस्वी के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी भी हुई. यशस्वी इस आईपीएल में दूसरी बार शतक बनाने से चूके हैं.सैमसन और यशस्वी के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी भी हुई. यशस्वी इस आईपीएल में दूसरी बार शतक बनाने से चूके हैं. वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने पूरी काेशिश की कि यशस्वी का शतक पूरा हाे सके.दरअसल 13वें ओवर में जब सुयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे तब राजस्थान काे जीत के लिए तीन रन की आवश्य्नता थी और यशस्वी 94 रन पर खेल रहे थे.
 
ओवर की आखिरी गेंद पर सुयश ने सैमसन काे लेग साइड पर बहुत ही बाहर गेंद डाली जाे वाइड़ गेंद भी हाे सकती थी. ऐसा कहा जा रहा है कि सुयश ने यह जानबूझकर किया जिससे यशस्वी का शतक पूरा ना हाे सके, लेकिन, सैमसन ने अकलमंदी दिखाते हुए उस गेंद पर बल्ला लगा दिया जिससे काेई रन नहीं मिला.अगले ओवर में यशस्वी स्ट्राइक पर थे और सैमसन ने उनकाे कहा छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करें. यशस्वी ने छक्का लगाने की, लेकिन चाैका ही मिल सका. इस तरह यशस्वी 98 रन ही बना सके. इस वाकये की साेशल मीडिया पर जमकर चर्चा हाे रही है.कई लाेगाें ने संजू सैमसन की खेल भावना की प्रशंसा के पुल बांधे ताे दूसरी ओर कुछ लाेगाें ने सुयश के वाइड फेंकने की चाल की निंदा की.