बल्लेबाजाें का ‘निराशाजनक’ प्रदर्शन अस्वीकार्य : हाेप्स

    15-May-2023
Total Views |
 
 

IPL 
 
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी काेच जेम्स हाेप्स ने पंजाब किंग्स के हाथाें मिली हार के बाद कहा कि पूरे सीज़न में बल्लेबाजाें का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है जाे किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है.पंजाब ने शनिवार काे खेले गये मुकाबले में दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा. कप्तान डेविड वाॅर्नर (27 गेंद, 54 रन) ने विस्फाेटक अर्द्धशतक जड़कर दिल्ली काे मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजाें की असफलता के कारण टीम 20 ओवर में 136 रन तक ही पहुंच सकी.हाेप्स ने शनिवार रात संवाददाताओं से कहा, मैच के दूसरे हिस्से में हम जिस तरह से खेले वह निराशाजनक है. हमें बहुत अच्छी शुरुआत मिली और एक समय पर हमें 13 ओवर में 104 रन चाहिये थे. आमताैर पर काेई भी टीम यहां से जीत जायेगी लेकिन हमने एक साथ कई विकेट गंवाये, जाे इस टूर्नामेंट में पहले भी कई बार हाे चुका है.
 
वाॅर्नर और फिल साॅल्ट (17 गेंद, 21 रन) की मदद से दिल्ली ने पाॅवरप्ले में 65 रन बना लिये थे. अरुण जेटली स्टेडियम पर यह मुकाबला जीतकर मेज़बान टीम प्लेऑफ की दाैड़ में बनी रह सकती थी, लेकिन हरप्रीत बराड़ (30/4) और राहुल चाहर (26/2) की फिरकी ने दिल्ली की सभी उम्मीदाें पर पानी फेर दिया. अगले पांच ओवराें में विकेटाें की झड़ी लगने के कारण दिल्ली का स्काेर 11 ओवर में 91/6 हाे गया जिससे वह कभी उभर नहीं सकी.हाेप्स ने कहा, चाहर गेंद काे स्पिन कर रहे थे, लेकिन यह प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं है.एक आईपीएल टीम से यह उम्मीद नहीं की कि वह इतना आगे पहुंच जाये और फिर जीत के करीब भी न पहुंचे. चाहर गेंद काे काफी टर्न करा रहे थे, लेकिन बराड़ हर गेंद काे टर्न नहीं कर रहे थे. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में यह बहाना नहीं बनाया जा सकता कि विपक्षी टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही है. अगर काेई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है ताे इसका मतलब यह नहीं कि आप सिमट जायेंगे.