बार्सिलाेना ने 5 साल बाद जीता ला लीगा खिताब

16 May 2023 11:54:17
 
 
 

Barceleno 
 
एफसी बार्सिलाेना ने स्पैनिश फुटबाॅल चैंपियनशिप के 34वें चरण में आरसीडी एस्पेन्याेल काे हराकर ला लीगा का खिताब जीत लिया है. काॅर्ने ला एल-प्रैट स्टेडियम पर रविवार काे खेले गये मुकाबले में बार्सिलाेना ने 4-2 की जीत के साथ पांच साल बाद ला लीगा की ट्राॅफी अपने नाम की.इस जीत के साथ बार्सिलाेना ने अंक तालिका में 85 अंक हासिल कर लिये.तालिका में दूसरे स्थान पर माैजूद रियल मैड्रिड (71 अंक) के लिये यहां तक पहुंचना असंभव है. बार्सिलाेना ने जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘ला लीगा हमारा है, और भविष्य भी.’’
Powered By Sangraha 9.0