उत्तराखंड का तुंगनाथ मंदिर 6 डिग्री, मूर्तियां 10 डिग्री झुकी

    18-May-2023
Total Views |
 
 

ASI 
 
 
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ शिव मंदिर का स्ट्रक्चर धीरे-धीरे झुकता जा रहा है. आर्कियाेलाॅजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अनुसार मंदिर के स्ट्रक्चर में 6 डिग्री जबकि इसकी मूर्तियाें में 10 डिग्री का झुकाव आया है. 12 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना शिव मंदिर है. मंदिर के झुकने काे लेकर ASI ने केंद्र सरकार काे जानकारी दे दी है. सरकार काे सुझाव दिया गया है कि इस स्मारक काे संरक्षित घाेषित किया जाए. इस सुझाव के बाद तुंगनाथ मंदिर काे राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देते हुए संरक्षित घाेषित किए जाने की कार्यवाही शुरू हाे चुकी है.
 
अब ASI मंदिर के झुकने की वजह तलाश रही है. ASI के सर्वे में तुंगनाथ शिव मंदिर के स्ट्रक्चर में 6 डिग्री जबकि परिसर के अंदर बने छाेटे-छाेटे स्ट्रक्चर और मूर्तियाें में 10 डिग्री का झुकाव देखने काे मिला है. ASI के अधिकारियाें का कहना है किमंदिर गिर भी सकता है. ASI के सुपरिटेंडेंट मनाेज कुमार सक्सेना ने बताया कि वह मंदिर के झुकाव की वजह जानने की काेशिश कर रहे हैं. इसके बाद संभव हुआ ताे मंदिर काे रिपेयर करने की काेशिश करेंगे. मंदिर की नींव के पत्थर बदलने के लिए एक्सपर्ट्स की सलाह ली जाएगी