भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान साैरव गांगुली की सुरक्षा काे अपग्रेड किया गया है. अब उनकाे Z श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. यानी अब उनके साथ हर समय एक एस्काॅर्ट कार चलेगी. गांगुली काे पहले से ही Y श्रेणी की सुरक्षा बंगाल सरकार की ओर से प्राप्त है.हालांकि, सुरक्षा काे बढ़ाने काे लेकर साैरव गांगुली की ओर से बंगाल सरकार काे काेई अनुराेध नहीं किया गया है. यह कदम बंगाल गवर्नमेंट ने खुद अपने स्तर पर उठाया है. सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा काे बढ़ाए जाने काे लेकर काेई स्पष्ट वजह अब तक नहीं बताई गई है. ऐसे में बंगाल सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने काे लेकर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले साैरव गांगुली के BJPमें जाने की चर्चा थी.
हालांकि, साैरव गांगुली ने कभी भी अपनी ओर से BJPया अन्य किसी भी पार्टी में शामिल हाेने काे लेकर अब तक कुछ भी नहीं कहा है. बाद में यह भी खबरें आईं की केंद्र सरकार और BJPनेताओं से उनके रिश्ते खराब हाे गए हैं