राजस्थान व पंजाब में से काैन जीतेगा किस्मत की बाजी

    19-May-2023
Total Views |
 
 

IPL 
 
आईपीएल का 66वां मैच राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसाेसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पाेर्ट नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियाे सिनेमा पर देख सकते हैं.इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के बीच जबरदस्त जंग देखने के लिए मिलने वाली है. ये दाेनाें टीमें इस मैच काे हर हाल में जीतना चाहेगी क्याेंकि अगर प्लेऑफ में जाने के समीकरण 14 अंक पर पहुंचते हैं ताे ये टीम दावेदार में रह सकती हैं. ये दाेनाें टीमाें का इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच है. ये अगर प्लेऑफ में नहीं हाेतीं ताे आईपीएल 2023 में इन दाेंनाें टीमाें का सफर यहीं थम जाएगा.
 
इस पिच पर गेंदबाजाें काे मदद मिलती है. यहां तेज गेंदबाजाें काे अच्छी उछाल और गति के साथ-साथ स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलाता है. इसके अलावा अगर यहां बल्लेबाज पहले सेट हाे जाएं ताे बाद में आसानी से बड़ा स्काेर बना सकते हइसके अलावा यहां नई गेंद से तेज गेंदबाज भी तहलका मचा सकते हैं. वहीं स्पिनर्स काे भी इस मैदान पर खूब मदद मिलती है. मैच की दूसरी पारी में स्पिनर्स काे अच्छा खासा टर्न मिलता है. इस मैदान पर टी20 का औसत स्काेर लगभग 160-170 रन है. यहां कई मैच हाईस्काेरिंग भी हुए हैं जिनमें से साल 2014 में 226/6 रन भी बनाए गए हैं.