माता वैष्णाे देवी मंदिर, हरिद्वार जाने वाली भारत गाैरव ट्रेन की शुरुआत 10 जून से

    19-May-2023
Total Views |
 
 
 
 
train
 
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने गुरुवार काे घाेषणा कीया कि माता वैष्णाे देवी मंदिर, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली भारत गाैरव टूरिस्ट सर्किट ट्रेन की शुरुआत 10 जून काे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से की जाएगी. दक्षिण मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा कि यह भारत गाैरव ट्रेन देश के उत्तरी भागाें में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलाें एवं ऐतिहासिक स्थलाें तक जायेगी, जबकि इसमें तेलंगाना एवं महाराष्ट्र के सात महत्वपूर्ण स्टेशनाें पर इसमें चढ़ने/ उतरने की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह पर्यटक सर्किट ट्रेन हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ-साथ माता वैष्णाेदेवी तथा तेलंगाना में सिकंदराबाद, काजीपेट, रामागुंडम और सिरपुर कागजनगर और महाराष्ट्र के बल्हारशाह, वर्धा और नागपुर में चढ़ने/उतरने की सुविधा प्रदान करेगी. यह ट्रेन कटरा, आगरा, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे महत्वपूर्ण स्थानाें का भ्रमण करायेगी. इसमें वैष्णाे देवी मंदिर की यात्रा और दर्शन भी शामिल हैं.व्यक्तिगत पर्यटक जाे टट्टू/ डाेली/हेलीकाॅप्टर सेवा द्वारा कटारा से मंदिर तक यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अपने पैसाेें पर वहन करना पड़ेगा.