फील्ड हाॅकी में याेगदान के लिए सर्पाल सिंह सम्मानित

    20-May-2023
Total Views |
 
 
 

hockey 
 
अनुभवी फील्ड हाॅकी खिलाड़ी और जाने-माने काेच सर्पाल सिंह काे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिष्ठित द्राेणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. राउंडग्लास स्पाेर्ट्स के संस्थापक निदेशक सर्पाल सिंह ने अपने करियर में विभिन्न हाॅकी टूर्नामेंटाें में पंजाब और भारत का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही खिलड़ियाें काे सलाह देने और अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलड़ियाें और भारत के ओलंपियन सहित प्रतिभाओं की पहचान करने और उनका पाेषण करने में खुद काे समर्पित किया. उन्हाेंने उत्तर रेलवे की टीमाें काे भी प्रशिक्षण दिया है जिन्हाेंने नेहरू गाेल्ड कप, बाॅम्बे गाेल्ड कप और ग्वालियर गाेल्ड कप की ट्राफी अपने नाम की है.
 
उत्तर रेलवे हाॅकी टीम के काेच के रूप में अपने कार्यकाल के दाैरान, सर्पाल सिंह ने भारत के कुछ बेहतरीन हाॅकी खिलाड़ियाें काे तैयार किया.पिर्थीपाल सिंह, माेहिंदर लाल, हरबिंदर सिंह, चांद सिंह, मुखबेन सिंह, वरिंदर सिंह, अजीत सिंह, इंदर सिंह सरपाल सिंह के महान शिष्याें में से एक हैं. सिंह ने कहा, ‘‘फील्ड हाॅकी में मेरे याेगदान के लिए द्राेणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हाेने पर मैं बहुत आभारी हूं. एक बार फिर, मैं इस स्वीकृति के लिए खेल मंत्रालय काे दिल से धन्यवाद देता हूं और इसके लिए वास्तव में विनम्र महसूस करता हूं. भारत के गाैरवशाली हाॅकी इतिहास का हिस्सा हाेना एक अविश्वसनीय विशेषाधिकार रहा है, और मैं इसमें भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’’