यूनिवर्सिटी गेम्स के खुमार में खूब दाैड़ी नवाब नगरी

22 May 2023 12:13:11
 
 

Khelo 
 
वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली बबली वर्मा का चयन खेलाे इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया गया है. बाराबंकी जिले की निवासी बबली राम मनाेहर लाेहिया अवध यूनिवर्सिटी की टीम से एथलेटिक्स की 3000 मी.स्टीपलचेज की स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी. क्रास कंट्री के पुरुष वर्ग में इस्लाम अली ने पहला स्थान हासिल किया.रविवार काे रेस की शुरुआत सुबह सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से हुई जिसे मंडलायुक्त डा.राेशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
 
मशाल रैली की शुरुआत भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हुई, गेम्स की मशाल जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मंडलायुक्त काे साैंपी. मशाल रिले अटल चाैराहे तक हाेते हुए वहां से वापस केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म हुई.6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस में लगभग 1500 खिलाड़ियाें ने हिस्सा लिया. रेस केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हाेते हुए हलवासिया, हजरतगंज चाैराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से हाेते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चाैराहा, सिकंदरबाग चाैराहा, नेशनल पीजी तिराहे से हाेते हुए यूपी खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर खत्म हुई.
Powered By Sangraha 9.0