BCCIऔर माैजूदा स्पाॅन्सर किलर जीन्स का काॅन्ट्रैक्ट 31 मई काे समाप्त हाे जाएगा. टीम इंडिया की यह फाेटाे 19 मार्च की है, जब ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेली जा रही थी.टीम के खिलाड़ियाें की जर्सी पर किलर ब्रांड का लाेगाे देखा जा सकता है.जर्मन स्पाेर्ट्स ब्रांड ‘एडिडास’ टीम इंडिया का नया किट स्पांसर हाेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने साेमवार काे टीम इंडिया की नई किट स्पांसर की घाेषणा की.उन्हाेंने ट्वीट कर बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पांसर एडिडास हाेगी. एडिडास माैजूदा किट स्पाॅन्सर किलर की जगह लेगा.माैजूदा स्पाॅन्सर किलर जीन्स का काॅन्ट्रैक्ट 31 मई काे खत्म हाे जाएगा. जिसके बाद एडिडास का लाेगाे भारतीय टीम की जर्सी पर दिखेगा.
BCCI जर्मन स्पाेर्ट्स ब्रांड के साथ 350 कराेड़ रुपए के साैदे पर विचार कर रहा था. हालांकि जय शाह ने दाे महीने बाद मई में इस खबर की पुष्टि की है. फिलहाल एग्रीमेंट कितने में और कब तक के लिए हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.जून से दिख सकता है एडिडास का लाेगाे WTC फाइनल में टीम इंडिया एडिडास के लाेगाे वाली जर्सी पहन सकती है. इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाना है, जाे ओवल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाेगा.किलर जीन्स से पहले, MPL भारत के लिए किट स्पाॅन्सर हुआ करता था.एग्रीमेंट कितने में और कब तक के लिए, इसका खुलासा नहीं फरवरी में आई खबराें के मुताबिक,