भारी सुरक्षा के बीच कश्मीर में G-20 मीटिंग का आगाज

    23-May-2023
Total Views |

G-20
 
श्रीनगर पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक ढंग से किया गया भव्य स्वागत : चीन समेत 5 देश हिस्सा नहीं ले रहभारी सुरक्षा के बीच कश्मीर के श्रीनगर में G-20 मीटिंग का आगाज हुआ. इस माैके पर श्रीनगर पहुंचे डेलीगेट्स का पारंपरिक ढंग से उनका किया गया भव्य स्वागत. इस बैठक में चीन समेत 5 देशाें ने हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि विदेशी मेहमानाें काे ‘धरती के स्वर्ग’ काे देखने का विशेष माैका मिलेगा. बैठक में चीन समेत 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडाेनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हाे रहे हैं. वहीं, समिट के लिए श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपाेर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियाें ने इनका स्वागत किया. इस बीच मीटिंग में पहुंचे एक्टर राम चरण तेजा ने कहा- कश्मीर में कुछ जादू है.
 
मैं 1986 से यहां कई बार आ चुका हूं्. मेरे पिता फिल्माें की शूटिंग के लिए गुलमर्ग और साेनमर्ग आया करते थे. मैं खूद एक शूटिंग के लिए 2016 में यहां आया था. इसके बाद उन्हाेंने डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म RRR की मशहूर गाने नाटू-नाटू पर डांस किया. इसके पहले G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ काेऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा- इस मीटिंग में शामिल हाेने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा हाेता है. टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई के बीच हाेगी. एक रिपाेर्ट के मुताबिक कश्मीर के युवाओं काे पूरा भराेसा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फाॅरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी.