पिंपरी में चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन की महिला शाखा द्वारा आयोजन

    24-May-2023
Total Views |
 
competion
 
पिंपरी, 23 मई (आ.प्र.)
 
अंतर्राष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन की महिला शाखा के तत्वावधान में राधेश्याम गोशाला, पिंपरी के परिसर में बच्चों के लिए चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को बच्चों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लगभग 100 छात्रों ने इसमें भाग लिया. इस अवसर पर बच्चों ने संत झुलेलाल का चित्र, सिंधी भाषा व उसकी लिपि संबंधी चित्र उतारे. इसके अलावा बच्चों को माता-पिता के संस्कार व सिंधी समाज के गुरुओं की देशना पर आधारित प्रश्नपत्र दिये गये. दोनों प्रतियोगिताओं में 3-3 पुरस्कार दिये गये. इस अवसर पर महाराष्ट्र महिला शाखा की अध्यक्ष किरण रामनानी, निकिता रामनानी, ज्योति मूलचंदानी, अंजलि रामनानी, नेहा बजाज, अनीता पुरी, लता, पूजा, अजीत कंजवानी, मनोहर जेठवानी, मनोज पंजाबी, हीरालाल रिजवानी, कैलाश बजाज, सुशील बजाज, प्रकाश सर, कन्हैयालाल रामनानी आदि उपस्थित थे. राधेश्याम गोशाला के प्रमुख प्रकाश मूलचंदानी ने गोशाला का परिसर निः शुल्क प्रदान किया तथा बच्चों को पुरस्कार भी दिये.