कांग्रेस सहित 19 पार्टियां नए संसद भवन का बाॅयकाॅट करेंगी और समाराेह में शामिल नहीं हाेंगी. राष्ट ́पति द्वारा उद2घाटन न कराने से नाराज लाेगाें ने केंद्र पर लाेकतंत्र की हत्या का आराेप लगाया. इस माैके पर कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने कहा राष्ट ́पति देश की पहली नागरिक हैं उनके हाथाें से ही उद2घाटन हाेना चाहिए. टीएमसी ने कहा-द्राैपदी मुर्मू से उद2घाटन न कराना राष्ट ́पति तथा दलित आदिवासी समाज का अपमान है.
इस माैके पर अमित शाह कहा 862 कराेड़ की लागत से बने नए संसद भवन का उद2घाटन प्रधानमंत्री माेदी 28 मई काे करेंगे. इस पर राजनीति नहीं हाेनी चाहिए, हमने सभी काे निमंत्रण भेजा है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार कांग्रेस समेत विपक्ष की 19 पार्टियां संसद के नए भवन के उद2घाटन समाराेह में शामिल नहीं हाेंगी. बुधवार काे एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में बायकाॅट करने की जानकारी दी. इन्हाेंने कहा, जब संसद से लाेकतंत्र की आत्मा काे ही खींच लिया गया हाे, ऐसे में हमें नई इमारत की काेई कीमत नजर नहीं आती है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कार्यक्रम का उद2घाटन राष्ट ́पति द्राैपदी मुर्मू से करवाने की मांग कर चुके हैं. माेदी 28 मई काे संसद के नए भवन का उद2घाटन करेंगे. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार काे सुबह प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया, नए संसद भवन काे 60 हजार श्रमयाेगियाें ने रिकाॅर्ड समय में बनाया है. इसलिए पीएम इस माैके पर सभी श्रमयाेगियाें का सम्मान भी करेंगे.