बिबवेवाड़ी, 24 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
जीतो स्पोर्ट्स के सहयोग से आगामी 4 जून को विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव की उपस्थिति में पुणे में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होगा. यह कार्यक्रम पुणे जीतो चैप्टर द्वारा जीतो स्पोर्ट्स के माध्यम से आयोजित किया गया है. यह जानकारी जीतो एपेक्स के उपाध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल ने एक बयान के जरिए दी है. यह कार्यक्रम 4 जून को सुबह 5 बजे सहकार नगर के सदु शिंदे मैदान में होगा. यह आयोजन सभी के लिए खुला है. लेकिन शामिल होने के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव हमारे स्वास्थ्य को अच्छा और स्वस्थ रखने के लिए योग साधना के महत्व पर नागरिकों का मार्गदर्शन करेंगे. नागरिकों को उनके साथ योग और प्राणायाम करने का अवसर मिलेगा. जीतो स्पोर्ट्स एपेक्स के अध्यक्ष विशाल चोरडिया, जीतो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष राजेश सांकला, जीतो पुणे चैप्टर के मुख्य सचिव चेतन भंडारी, सचिव दिनेश ओसवाल, संयुक्त सचिव संजय डागा, कोषाध्यक्ष किशोर ओसवाल, निदेशक प्रभारी दिलीप जैन, संयोजक कुणाल ओस्तवाल और सह संयोजक अमोल कुचेरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
एक साल में होंगे 75 कार्यक्रम
देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री के आवाहन के अनुसार एक वर्ष में जीतो के देश में 68 चैप्टर तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 21 चैप्टर के माध्यम से 75 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी कड़ी में यह कार्यक्रम पुणे में योग गुरु बाबा रामदेव की मौजूदगी में होगा. इस गतिविधि में 3 हजार लोग ही शामिल हो सकेंगे. - कांतिलाल ओसवाल, उपाध्यक्ष, जीतो एपेक्स
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरुरी
हमने जीतो स्पोर्ट्स के जरिए पूरे देश में योग दिवस मनाने का फैसला किया है. विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से योग दिवस मनाया जाएगा. योग गुरु रामदेव बाबा के मार्गदर्शन से पुणेवासियों को लाभ होगा. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी समझता हूं. - विशाल चोरडिया, अध्यक्ष, जीतो स्पोर्ट्स एपेक्स
पुणे वासियों के लिए गर्व की बात
विश्व योग दिवस के मौके पर योग गुरु रामदेव बाबा पुणे शहर आएंगे और मार्गदर्शन देंगे. यह पुणेवासियों के लिए गर्व की बात है. इन गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को भाग लेना चाहिए. - राजेश सांकला, अध्यक्ष, जीतो पुणे चैप्टर