मुंबई, 24 मई (वि.प्र.) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजीत पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) साझेदाराें के बीच सीट बंटवारे काे लेकर बातचीत के दाैरान सबसे पहले उन लाेकसभा सीटाें के बारे में चर्चा की जाएगी जिन पर महाराष्ट ́ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीती है. अजीत पवार ने मंगलवार काे कहा कि शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन (महाविकास आघाड़ी) अगले साल हाेने वाला लाेकसभा चुनाव शत-प्रतिशत मिलकर लड़ेगा.
अजीत पवार ने बताया, हमने कहा कि पहले खाली सीटाें (2019 में बीजेपी द्वारा जीती गई सीटाें) पर चर्चा हाेनी चाहिए और कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना काे इनमें से कितनी सीटें मिलनी चाहिए. उसके बाद बाकी सीटाें पर चर्चा हाेगी. बीजेपी ने 2019 में महाराष्ट ́ की 48 लाेकसभा सीटाें में से 23 पर जीत हासिल की थी. इसके बाद उसकी तत्कालीन गठबंधन सहयाेगी शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं.