नई दिल्ली - क्या आप 1,500 फीट के कम्यूनिकेशन टॉवर पर चढ़ने की कल्पना कर सकते हैं? शायद नहीं? एक शख्स के लिए यह ऑफिस जैसा है. जिसे सिर्फ एक बल्ब बदलने के लिए 1,500 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ना पड़ता है.
टॉवर क्लाइंबर केविन श्मिट (Kevin Schmid) नियमित रूप से सिर्फ एक बल्ब बदलने के लिए ऐसा करते रहे हैं. यह Sioux Falls Tower and Communications में श्मिट की नौकरी का एक हिस्सा है. हालांकि उन्हें प्रति चढ़ाई के लिए 20,000 डॉलर (16.5 लाख रुपये) की भारी राशि का भुगतान किया जाता है, लेकिन हम में से कई ऐसे स्टंट करने की हिम्मत भी नहीं करेंगे.
क्लिप में, श्मिट को टेलीविजन ब्रॉडकास्ट एंटीना के टॉप पर एक बल्ब को बदलते हुए देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: चीन: 160 फिट ऊंचे टावर पर सेफ्टी बेल्ट से लटक कर सोते हुए दिखाई दिए मजदूर.