शिवाजीनगर, 24 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
जिले में बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार हेल्मेट नहीं पहनने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस आदेश के अनुसार मनपा भवन परिसर में भी कार्रवाई की गई. आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई में करीब 250 कर्मचारी मिले, जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था. इन सभी पर कार्रवाई की गई. मनपा के सुरक्षा विभाग ने आरटीओ कर्मचारियों की मदद की. हेल्मेट के बारे में जनजागृति के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख के कांसेप्ट से बुधवार को लाक्षणिक हेल्मेट दिवस मनाने का तय किया गया था. टू-व्हीलर का इस्तेमाल करने वाले सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, महामंडल, मनपा, नगरपालिका, नगर परिषद, सभी स्कूल, कॉलेज व सरकारी सिस्टम के कार्यालयों में काम करने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को सरकारी कार्यालय में आते समय हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया था. मनपा भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से कार्रवाई शुरू की गई. बड़ी संख्या में कर्मचारी हेल्मेट पहने बगैर मनपा भवन आ रहे थे. उन्हें गेट पर ही रोककर आरटीओ द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. संबंधित कर्मचारी का नाम तथा विस्तृत जानकारी लेकर उन्हें आगे छोड़ा जा रहा था. आरटीओ के अधिकारी और कर्मचारियों की मदद हेतु मनपा के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी भी थे. सुबह दो घंटे तक यह कार्रवाई चली. इस कार्रवाई में 250 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार तथा सरकारी आदेश का पालन नहीं करने संबंध में कार्रवाई होगी. इस प्रकार के कार्रवाई गुरुवार को भी मनपा भवन में की जाएगी.