एक सप्ताह के अंदर नालों की साफ सफाई का काम पूरा करने का दावा

    25-May-2023
Total Views |
 
drains
 
पिंपरी, 24 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी-चिंचवाड नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में नालों की सफाई का कार्य चल रहा है. अभी तक 65 प्रतिशत ही नाली का काम पूरा हो पाया है.शेष 35 प्रतिशत कार्य अगले 7 दिनों में पूरा करने की चुनौती स्वास्थ्य विभाग के सामने है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. शहर में 148 प्रमुख नाले हैं. ये पवना, इंद्रायणी और मुला नदियों में बहते हैं. सभी खुले होने के कारण इन नालों में कचरा जमा हो गया है. लोग इनमें प्लास्टिक, कबाड़, कूड़ा-करकट और बेकार सामग्री फेंक देते हैं. गाद जमा होने के कारण नालियां संकरी और उथली हो जाती हैं. जिससे बारिश का पानी को ले जाने की उनकी क्षमता कम हो जाती है. इससे बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता है और घरों व दुकानों में घुस जाता है. इसके साथ ही सड़क पर पानी जमा हो जाने से जाम लग जाता है. बारिश में ऐसी स्थिति से बचने के लिए हर साल मानसून से पहले सभी नालों की सफाई की जाती है. वर्तमान में शहर में मनपा के आठ अंचल कार्यालयों के अंतर्गत 65 फीसदी नालों की सफाई हो चुकी है.शेष 35 प्रतिशत काम करना बाकी है. इसे महज 7 दिनों में पूरा करने की चुनौती मनपा के सामने है. जून के पहले सप्ताह में ही अगर बारिश हो जाती है तो वह बाढ़ का कारण बन सकता है. अब सवाल यह है कि इन नालों की सफाई समय रहते हो पाएगी या नहीं.
 
 
सफाई कार्य तेजी से चल रहा
 
शहर में नालों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. 25 मई तक शत-प्रतिशत काम पूरा होगा. क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार दैनिक कार्यों की समीक्षा की जाती है. अब तक 65 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. - विनोद जलक, सहायक आयुक्त