पिंपरी, 24 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की ओर से शहर के लाइसेंस धारक व अनधिकृत होर्डिंग संचालकों व मालिकों को होर्डिंग्स का स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा करने का आदेश दिया गया था. इसे 608 होर्डिंग मालिकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. आकाश-चिह्न व लाइसेंस विभाग ने इन होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन एक भी होर्डिंग मालिक के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है. शहर में कुल 1 हजार 318 लाइसेंसी होर्डिंग लगे हैं. कुल 799 होर्डिंग मालिकों ने स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट जमा कराया है. लिहाजा 519 होर्डिंग्स की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी फाइलिंग अभी तक जमा नहीं कराई गई है. उन होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं. शहर के 434 अनधिकृत होर्डिंग्स का मामला कोर्ट में है, उनमें से 222 होर्डिंग्स को स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट मिला है तथा 114 होर्डिंग्स को हटाया गया है.
कुल 89 होर्डिंग्स को अभी स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी फाइल नहीं मिली है. उन होर्डिंग्स को हटाने का आदेश दिया गया है. अतिरिक्त आयुक्त जीतेंद्र वाघ ने बताया कि इसके अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि होर्डिंग हटाने की कार्रवाई पूरी होने के बाद आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे. एक करोड़ 66 लाख का भुगतान कोर्ट गए 434 होर्डिंग मालिकों व चालकों को पिछले दो साल से लाइसेंस फीस जमा करने का नोटिस दिया गया है. अब तक 106 होर्डिंग्स के लिए 1 करोड़ 66 लाख रुपए आकाश-चिह्न व लाइसेंस विभाग में जमा करा दिए गए हैं. कुल 114 होर्डिंग हटाए गए हैं. शेष 214 होर्डिंग्स के संबंध में होर्डिंग मालिक व संचालक लाइसेंस शुल्क देने के लिए आगे आ रहे हैं. प्रथम शुल्क जमा कर उनसे नए सिरे से आवेदन लिया जा रहा है. अतिरिक्त आयुक्त जीतेंद्र वाघ ने कहा कि, जो होर्डिंग्स नियमों में हैं, उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा और अन्य होर्डिंग्स पर कार्रवाई की जाएगी.
नोटिस का भी कोई असर नहीं
किवले हादसे के बाद पिंपरी मनपा ने अनधिकृत व नियमबाह्य होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू की, लेकिन उसे वैसी गति नहीं मिली जैसी होनी चाहिए. आज भी खतरनाक होर्डिंग्स खड़े हैं, जो मनपा की ढीली कार्रवाई दर्शा रहे हैं. अवैध होर्डिंग्स पर तेज कार्रवाई करने के लिए आकाश-चिह्न व लाइसेंस विभाग के कर्मियों को विभाग प्रमुख ने नोटिस जारी किये, लेकिन नोटिस का असर होता नहीं दिख रहा है.
हादसे की जिम्मेदारी किसी पर भी तय नहीं !
किवले हादसे को लेकर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद पिंपरी मनपा ने आनन-फानन में विभिन्न गतिविधियां चलाईं. होर्डिंग मालिकों से स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट मांगने के अलावा अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन किवले हादसे पर अभी तक किसी पर भी जिम्मेदारी तय नहीं की गई. राज्य सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट बनाने का काम प्रशासनिक स्तर पर चल रहा है. फिलहाल लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि, किवले हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?