CMDA आईटी एक्सपो-2023का रजत जयंती समारोह आज से

आईटी तकनीक से जुड़े उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे

    26-May-2023
Total Views |
 
cmda
 
 
शिवाजीनगर, 25 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कम्प्यूटर और मीडिया डीलर्स एसोसिएशन, पुणे (CMDA) देश में एक प्रमुख गैर-लाभकारी आईटी व्यापार एसोसिएशन है. इस संगठन द्वारा 25वें सीएमडीए आईटी एक्सपो का आयोजन 26 से 27 मई के बीच सिद्धि बैंक्वेट्स, म्हात्रे ब्रिज के पास किया गया है. इस एक्सपो में आईटी टेक्नोलॉजी से जुड़े बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा. यह आईटी एक्सपो दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. यह जानकारी CMDA पुणे के अध्यक्ष मुजफ्फर इनामदार, उपाध्यक्ष चिंतामणि कुबेर और सचिव रविकुमार शेट्टी ने दी है.
 
CMDA 30 से अधिक वर्षों से सूचना प्रौद्योगिकी व्यापार समुदाय की सेवा कर रहा है. आईटी व्यापार क्षेत्र में नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी को हर साल भारी रिस्पांस मिलता है. इस साल स्टार्टअप्स के लिए एक खास सेक्शन होगा. चिंतामणि कुबेर ने कहा, यह प्रदर्शनी नए उत्पादों को प्रदर्शित करने, वितरकों, निर्माताओं और संभावित ग्राहकों और चैनल भागीदारों के साथ बातचीत करने और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए व्यवसाय बनाने का एक उत्कृष्ट मंच है.
 
यह पुनर्विक्रेताओं और चैनल भागीदारों दोनों के लिए अपने व्यवसाय में सुधार और विस्तार करने का एक शानदार अवसर है. प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है, हालांकि, रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www. cmdapune.org पर जाए