पुणे में ‘गार्गी बाय पीएनजी' का पहला ब्रांड स्टोर शुरू

ग्राहकों को आकर्षक, विभिन्न डिजाइन की स्टर्लिंग सिल्वर व प्रीमियम फैशन ज्वेलरी मिलेगी

    26-May-2023
Total Views |
 
gargi
 
 
 
शिवाजीनगर, 25 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 महाराष्ट्र का पहला सूचीबद्ध, नया और सम्मानित ब्रांड ‘गार्गी बाय पीएनजी' ने पुणे में अपना पहला ब्रांड स्टोर खोला है. इसका उद्घाटन गुरुवार को गुरुपुष्यामृत के अवसर पर किया गया. पुणे का यह स्टोर फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास मयूर एस्टेट में 1,000 वर्ग फीट में फैला एक वर्ल्ड क्लास और गुणवत्ता वाला ब्रांड स्टोर है. ‘गार्गी बाय पीएनजी' भविष्य में देशभर में विस्तार करने जा रहा है. पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी के निदेशक आदित्य मोडक ने कहा कि युवाओं की फैशन एक्सेसरीज की जरूरतें बदल रही हैं.
 
उनकी तरफ से वर्ल्ड क्लास फैशन ज्वेलरी की डिमांड है. यही कारण है कि गार्गी का लक्ष्य आकर्षक कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांडेड स्टर्लिंग चांदी के आभूषण और प्रीमियम फैशन आभूषण उपलब्ध कराना है. इस स्टोर में युवा उपभोक्ताओं और कामकाजी महिलाओं के लिए डिजाइनर फैशन ज्वेलरी, डेली वियर और वॉर्डरोब ज्वेलरी उपलब्ध हैं. यहां नेकपीस, पेंडेंट-सेट्स, इअररिंग्स, ब्रेसलेट्स, एंकलेट्स, हेयर एक्सेसरीज, चेन, कफलिंग्स, नेकलेस जैसी ज्वेलरी मिलेगी. इसके अलावा, एंटीक, क्रोम, स्टर्लिंग, गोल्ड, रोज गोल्ड फिनिशिंग ज्वेलरी के कई वैरायटी ब्रांड शॉप में उपलब्ध हैं.
 
बता दें कि वर्तमान में www.gargi.shop देशभर में ग्राहकों को ई-कॉमर्स सेवा दे रही है. गार्गी बाय पीएनजी की महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में तीस दुकानें हैं. पहला फ्रेंचाइजी स्टोर वाशी, नवी मुंबई में सेक्टर 17 में है. मालाड और ठाणे में शॉपर्स स्टॉप के प्रत्येक में शॉप-इन-शॉप है. ‘गार्गी बाय पीएनजी' की भविष्य में पूरे देश में विस्तार करने की योजना है. शुरुआत में दक्षिण में शॉपर्स स्टॉप के साथ दो शॉप-इन-शॉप जल्द ही शुरू की जाएंगी. साथ ही फ्रेंचाइजी के जरिए उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में शो-रूम खोलने का इरादा है. मोडक ने बताया कि फ्रेंचाइजी लेने के लिए शशिकुमार पंकज से shashikumar.pankajpngsl.com पर संपर्क किया जा सकता है.