सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे का तबादला रद्द

    26-May-2023
Total Views |
 
prerna
 
मावल, 25 मई (आ.प्र.)
 
राज्य पुलिस बल में उपाधीक्षक/सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया गया. इन ट्रांसफर्स में बुधवार को आंशिक बदलाव किया गया है. इसमें पिंपरी-चिंचवड़ की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रेरणा कट्टे का तबादला रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार के अवर सचिव स्वप्निल बोरसे ने इस संबंध में आदेश दिए हैं. राज्य के गृह विभाग ने सोमवार को तबादलों के आदेश दिये थे, जिनमें पिंपरी-चिंचवड़ शहर के तीन सहायक पुलिस आयुक्तों के तबादले हुए. इनमें क्राइम ब्रांच के प्रशांत श्रीराम अमृतकर का तबादला उप पुलिस अधीक्षक के रूप में गढ़चिरोली में किया गया, जबकि वाकड़ विभाग के एसीपी श्रीकांत औदुंबर दिसले को नंदूरबार के पुलिस उपाधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा चाकण विभाग की एसीपी प्रेरणा जीवन कट्टे को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर जिला चंद्रपुर स्थानांतरित किया गया था.